टॉप न्यूज़

Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

दरअसल जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर घुसपैठिए को देखा, जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में की गयी है।

पाकिस्तानी मुद्रा बरामद

उन्होंने बताया कि जवानों ने घुसपैठिए को ललकारने के बाद गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे सीमा पर लगी बाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के उसके इरादे का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद से अलग-अलग इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है।

जम्मू कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी

वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को जम्मू कश्मीर समेत पांच राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे गए।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है।

SCROLL FOR NEXT