श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का एक बार फिर उल्लंघन किया, जिससे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तनाव फिर से बढ़ गया। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के दिगवार सेक्टर में गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान हुई है।
हाल के हफ्तों में नियंत्रण रेखा पर, खासकर पुंछ में संघर्ष विराम उल्लंघन में वृद्धि देखी गई है, क्योंकि गर्मियों की शुरुआत के साथ घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। भारतीय सेना ने कहा है कि वह इस तरह की कोशिशों को सफलतापूर्वक विफल करती रहती है।
पिछले हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय क्षेत्र में घुस आए। एक विस्फोट और उसके बाद हुई गोलीबारी में पांच पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए।
सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी, जिनमें से कई ने अतीत में अक्सर सीमा पार से गोलीबारी देखी है, ने नए उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त की है। भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में डीजीएमओ-स्तरीय बैठक के दौरान 2003 के संघर्ष विराम समझौते की फिर से पुष्टि की थी, जिससे क्षेत्र में अपेक्षाकृत शांति का दौर आया।
हालांकि, ताजा घटनाओं ने तनाव बढ़ने की आशंका जताई है, खासकर तब जब सुरक्षा बलों ने पुंछ, राजौरी, कठुआ और किश्तवाड़ के पहाड़ी क्षेत्रों में विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी है।