सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कोयरापुकुर इलाके में शुक्रवार को खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया था। गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। शव के पास से पुलिस ने उसका बैग बरामद किया था जिससे उसकी प्रीतिलता दास के रूप में की गयी। वह उत्तर दिनाजपुर के ईटाहार की रहने वाली है। वहीं बैग से एक कागज भी बरामद किया जिसमें नीलगंज रोड का एक पता लिखा है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला वहां कहीं काम करती थी। इस घटना लेकर बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी नार्थ गणेश विश्वास ने बताया कि घटनास्थल से हमें एक व्यक्ति की भी कुछ चीजें मिली थीं। शव के पास पड़ी उन संदिग्ध वस्तुओं के आधार पर एक अभियुक्त छोटू मल्लिक को शुक्रवार की रात ही पानपुर से गिरफ्तार किया गया। उसे शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस हिरासत में ली गयी है। पुलिस का कहना है कि महिला का छोटू के साथ क्या संपर्क था, किस कारण से उसकी हत्या की गयी है फिलहाल इन सभी विषयों पर अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि अभियुक्त के साथ कोई और सहयोगी भी था कि नहीं।