जगदलः जगदल के पुरानी बाजार निवासी शिवम चौधरी ने एसएससी जीडी (कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी) की लिखित परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एसएससी जीडी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को कई तरह की प्राथमिकताएं मिलती हैं। इसमें अच्छा वेतन, भत्ता और पसंदीदा विभाग में नियुक्ति शामिल है अतः शिवम चौधरी ने एक तरह से इस दिशा में भी अंचल के युवाओं का मार्गदर्शन किया है। शिवम का कहना है कि इस तैयारी के लिए उसे ज्योति फाउंडेशन की ओर से पूरा सहयोग मिला क्योंकि फाउंडेशन की लाइब्रेरी से उसे इससे संबंधित पाठ्यक्रम की किताबें उपलब्ध हो गयीं। शिवम का कहना है कि वे चाहते हैं ऐेसे ही विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सुविधा मिले। भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय सहित अंचल के कई गण्यमान्य लोगों ने शिवम को उसकी सफलता पर बधाई दी। प्रियांगु पांडेय ने कहा कि हमारा जो प्रयास अंचल के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में है, शिवम ने उसे सफल कर दिखाया है। वहीं शिवम ने अपनी सफलता के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर के अपने शिक्षकों के प्रति भी आभार प्रकट किया।