टॉप न्यूज़

‘जगदल में कलाकारों, विभिन्न प्रशिक्षक केंद्रों को लाया गया एक छत के नीचे’

जगदल : जगदल विधानसभा के तहत ऐसे संगठन और व्यक्ति जो निःस्वार्थ भाव से नियमित रूप से आवारा पशुओं और पक्षियों की देखभाल करते हैं, जो वाद्ययंत्र प्रशिक्षण केंद्र, नृत्य प्रशिक्षण केंद्र, वाचन प्रशिक्षण केंद्र, चित्रकला एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र, श्रुतिनाट्य प्रचार केंद्र, हास्य क्लब, योग व्यायाम एवं प्राणायाम प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं, लेखक-कवि और वे लोग जो अपने आवास पर गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उद्यानों का रखरखाव करते हैं, उन सभी का बुधवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से आह्वान किया गया। श्यामनगर के रवींद्र भवन में जगदल नाट्य समन्वय के कार्यक्रम में जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने उक्त क्षेत्रों में सक्रिय लोगों को एक छत के नीचे बुलाकर उन्हें जोड़ा। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार कला और कलाकारों, पशुप्रेमियों और समाज के लिए बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करती है और यही हमारी भी कोशिश है कि हम जगदल में इस क्षेत्रों में सक्रिय लोगों को सहयोग और समन्वय से आगे बढ़ा सके। हमें खुशी है कि भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से संगठन और लोग इससे जुड़े हैं। प्रत्येक क्षेत्र में हम एक कमेटी गठित कर उस क्षेत्र में कलाकारों को आगे बढ़ा रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT