टॉप न्यूज़

जगदल में एक दिन में दो चोरियां, पुलिस मुस्तैद

पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

जगदल : जगदल थाना इलाके में गत रविवार को गोलघर व गुप्तार बागान इलाके में एक ही दिन दो घरों में चोरी की घटनाओं से हड़कंप मच गया। चोरी की इन शिकायतों को देखते हुए जगदल थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है। घर के मालिक की अनुपस्थिति में अभियुक्त ने घर में चोरी की थी। पुलिस ने उसकी बतायी गयी जगह पर छापा मारकर चुराये गये सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिये हैं। इसी प्रकार सीसीटीवी की फुटेज के जरिये जगदल पुलिस ने चोरी के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी का एक लैपटॉप (की बोर्ड, चार्जर और माउस सहित) और दो गैस सिलिंडर बरामद किये गये। अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर 4 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

SCROLL FOR NEXT