जेयू के नवनियुक्त वीसी प्रो. (डॉ.) चिरंजीव भट्टाचार्य 
टॉप न्यूज़

जादवपुर यूनिवर्सिटी मेरा दूसरा घर : वीसी

2 सालों के बाद जेयू काे मिला स्थायी वीसी, 4 नवंबर को पदभार संभालेंगे नये वीसी

सबिता , सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : देश की टॉप स्टेट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में परचम लहराने वाली जादवपुर यूनिवर्सिटी को आखिरकार स्थायी वीसी मिल गया। जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के वीसी प्रो.(डॉ.) चिरंजीव भट्टाचार्य बनाये गये हैं जो वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। नवनियुक्त वीसी प्रो. (डॉ.) चिरंजीव भट्टाचार्य से सन्मार्ग ने खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय का कार्यभार संभालना गौरव की बात ही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जावदपुर विश्वविद्यालय उनके लिए दूसरा घर है। वे लंबे समय से जादवपुर के प्रो. हैं। उनकी शिक्षा भी जादवपुर यूनिवर्सिटी से हुई है। वह भलीभांति समझते हैं। ऐसे में वे जेयू काे अपना दूसरा घर समझते हैं। वीसी जैसे अहम दायित्व मिलने के बाद उन्होंने अपने टार्गेट फिक्स किये हैं।

नये वीसी के 5 नये लक्ष्य

* 24 दिसंबर को होने वाले एनुअल कॉनवोकेशन की तैयारी

* सीनियर स्तर पर खाली पदों पर भर्ती कराना, इन पदों में डीन ऑफ स्टूडेंट्स, स्थायी फाइनेंस ऑफिसर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार सहित कई अहम पद शामिल हैं।

* स्टूडेंट्स, स्टाफ, टीचिंग स्टाफ सभी को साथ लेकर चलना है।

* हर हाल में यूनिवर्सिटी में डिसिप्लीन को महत्व दिया जायेगा।

* यूनिवर्सिटी की गरिमा को बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

6 विश्वविद्यालयों को नये वीसी

राज्य के 6 विश्वविद्यालयों को नया वीसी मिल गये हैं। राजभवन ने इसका अनुमोदन कर दिया है। राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस जो कि विश्वविद्यालयों के आचार्य भी हैं, ने इसका अनुमोदन किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल ने वीसी की नियुक्ति कर दी। राजभवन ने नियुक्ति की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के नये वीसी प्रो.(डॉ.) आशुतोष घोष हैं। जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के नये वीसी प्रो.(डॉ.) चिरंजीव भट्टाचार्य बनाये गये हैं जो वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। गौरबंग विश्वविद्यालय के लिए वीसी प्रो.(डॉ.) अशीष भट्टाचार्य, काजी नजरूल विश्वविद्यालय के लिए वीसी प्रो.(डॉ.) उदय भट्टाचार्य, झाड़ग्राम के साधु रामचंद मुर्मू विश्वविद्यालय के वीसी प्रो.चंद्रदीपा घोष तथा विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय के वीसी प्रो.(डॉ.) अबु तालेब खान बनाये गये हैं। राज्यपाल ने सोमवार को ही इन छह विश्वविद्यालयों के वीसी से शिष्टाचार मुलाकात की थी। राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में पिछले दो वर्षों से स्थायी कुलपति नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिन पहले राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपतियों के नामों की घोषणा की गई थी।

SCROLL FOR NEXT