नई दिल्ली - पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं और भारत-पाक सीमा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा करेंगे, जहां वह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान, घाटी और एलओसी पर आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में स्थानीय सैन्य कमांडर उन्हें जानकारी देंगे। 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में शामिल होंगे।
दिल्ली में हुई थी सेना प्रमुख की हाईलेवल मीटिंग
मंगलवार को, देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
सेना प्रमुखों ने दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।