टॉप न्यूज़

ईरान ने 2018 हमले में शामिल ISIS के 9 आतंकियों को फांसी दी

समाचार एजेंसी मिजान ने मंगलवार को फांसी की घोषणा की

दुबई : ईरान ने 2018 में हुये हमले के बाद गिरफ्तार किये गये इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) समूह के 9 आतंकवादियों को फांसी दे दी है। ईरानी न्यायपालिका की समाचार एजेंसी मिजान ने मंगलवार को फांसी की घोषणा की। समाचार एजेंसी ने खबरों में कहा है कि आतंकवादियों को ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के साथ झड़प में शामिल होने के बाद पकड़ा गया था। इस झड़प में तीन सैनिक मारे गए थे।

SCROLL FOR NEXT