MICHAEL BUHOLZER
टॉप न्यूज़

ईरानः विरोध प्रदर्शनों में अबतक 2,571 मरे

‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ नामक संस्था ने कहा कि मरने वालों में 2,403 प्रदर्शनकारी हैं और 147 सरकारी कर्मी हैं। संस्था ने बताया कि मारे गए लोगों में 12 बच्चे और नौ आम नागरिक भी शामिल हैं जो प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे।

दुबईः ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,571 हो गई है। अमेरिका की मानवाधिकार संस्था ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने ये आंकड़े बताए हैं। यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है।

संस्था ने कहा कि मरने वालों में 2,403 प्रदर्शनकारी हैं और 147 सरकारी कर्मी हैं। संस्था ने बताया कि मारे गए लोगों में 12 बच्चे और नौ आम नागरिक भी शामिल हैं जो प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे। संस्था ने बताया कि 18,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईरान में प्रदर्शन के कारण इंटरनेट बंद है जिससे स्थिति का सटीक आकलन करने में मुश्किल हो रही है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) मृतकों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। ईरान की सरकार ने भी हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी है।

प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों की यह संख्या ईरान में अब प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं अधिक है।

ईरान ने ट्रंप को बताया जिम्मेवार

वहीं ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव और वहां की संसद के पूर्व अध्यक्ष अली लारजियानी ने देश में हिंसक प्रदर्शनों में दखलंदाजी करने की ट्रंप की ताजा धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि ईरानी नागरिकों की मौत के जिम्मेदार अमेरिका और इजराइल होंगे। इस बीच, रूस के विदेश मंत्रालय ने ईरान पर हमले की अमेरिका की धमकी को “स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य” बताया। मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में आगाह किया कि इस तरह के किसी भी हमले से पश्चिम एशिया और वैश्विक सुरक्षा के लिए “भयावह” परिणाम होंगे।

मंत्रालय ने ईरान से व्यापार करने वालों पर व्यापार शुल्क बढ़ाने की अमेरिकी घोषणा को ‘ब्लैकमेल’ करने का प्रयास बताया। बयान में कहा गया है कि पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप पैदा हुईं सामाजिक व आर्थिक समस्याओं के कारण ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी सुरक्षित

इधर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि ईरान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के 500 से अधिक कर्मचारी सुरक्षित हैं और सभी का पता लगा लिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि देशभर में फैली अशांति और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के चलते कई कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं। ईरान में संयुक्त राष्ट्र की टीम में 46 विदेशी और 448 स्थानीय कर्मचारी शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT