नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब आईपीएल 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। फाइनल मुकाबला 30 मई को मुमकिन है। मीडियो रिपोर्ट्स में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी गयी। अब बाकी 16 मैचों के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। आईपीएल 2025 के बाकी मैच 4 जगह पर खेले जा सकते हैं।
इसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले से हो सकती है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है। सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई ने सभी हितधारकों को इसके बारे में सूचित कर दिया है और टीमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुला रही हैं। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 9 मई को आईपीएल 2025 स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआई ने लीग को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं है।