टॉप न्यूज़

IPL 2025 Final : MI नहीं इन दो टीमों के बीच होगा IPL फाइनल

भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई ‌दिल्ली - पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ पंजाब ने 19 अंकों के साथ क्वालीफायर 1 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है—इससे पहले वे 2014 में प्लेऑफ और फिर फाइनल तक पहुंचे थे। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा सकता है। बता दें कि इस साल का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

Robin Uthappa ने IPL Finalist की टीमों को लेकर की भविष्यवाणी

सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस पर सात विकेट से मिली जीत के साथ पंजाब किंग्स ने IPL 2025 की अंक तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 14 मैचों में 19 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास भी टेबल में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है, बशर्ते वे आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत दर्ज करें। फिलहाल RCB 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। अगर वे LSG को हरा देते हैं और पंजाब किंग्स का नेट रन रेट पीछे छोड़ देते हैं, तो वे पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। इन समीकरणों के बीच अब यह चर्चा तेज हो गई है कि IPL 2025 के फाइनल में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी, और विशेषज्ञों द्वारा भविष्यवाणियां भी की जा रही हैं।

SCROLL FOR NEXT