सन्मार्ग संवाददाता
गंगटोक : राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल), सिलीगुड़ी डिविजन कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक तमाल दत्ता एवं अन्य आईओसीएल अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर आईओसीएल की टीम ने सिक्किम राज्य के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ए. के. साहनी की ओर से राज्यपाल को एक विशेष अभिनंदन पत्र भेंट किया और सिक्किम राज्य के 50वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। बैठक के दौरान राज्यपाल ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रयासों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना-दूरस्थ सीमावर्ती इलाकों में स्थित 'वाइब्रेंट विलेज" में पलायन को रोकने और सेना के सहयोग के लिए स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने की दिशा में कार्य करें। खासकर राज्यपाल ने उत्तर सिक्किम के वाइब्रेंट विलेज के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। राज्यपाल ने इस संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों का सहयोग लेने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे इन क्षेत्रों में समृद्धि और प्रगति को गति मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन प्रयासों में राजभवन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने प्रदेश में आईओसीएल की विभिन्न योजनाओं और क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी हासिल की।