सन्मार्ग संवाददाता
नागराकाटा : आगामी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागराकाटा में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा वेलफेयर सोसाइटी और यूथ ऑफ डुआर्स के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। आयोजन नागराकाटा यूरोपियन खेल मैदान में प्रातः 5 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। पत्रकार सम्मेलन में प्रेरणा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मंजु तामांग प्रसाद और अमृत चौधरी, जबकि यूथ ऑफ डुआर्स की ओर से आनंद रजक, शैलेंद्र छेत्री और सागर शर्मा उपस्थित थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरुकता को बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से सार्वजनिक होगा और इसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। आयोजकों ने बताया कि योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में विभिन्न योग अभ्यास कराए जाएंगे और प्रतिभागियों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवक युवतियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इस आयोजन के जरिए नागराकाटा क्षेत्र में योग के प्रचार-प्रसार को एक नया आयाम देने की उम्मीद जताई जा रही है। आयोजकों ने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की योजना है।