निधि, सन्मार्ग संवाददाता
नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सतर्कता से एक दिल दहला देने वाले अपराध का खुलासा हुआ है। जिसे शुरुआत में घुसपैठ का एक साधारण मामला समझा जा रहा था, वह जांच के बाद अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और यौन शोषण के एक गहरे और घिनौने जाल के रूप में सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भीमपुर थाना पुलिस ने नदिया के बहादुरपुर इलाके स्थित 'काली मां होटल' के मालिक बच्चन घोष को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पृष्ठभूमि में एक 22 वर्षीय बांग्लादेशी युवती की दर्दनाक कहानी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती को बांग्लादेश में कुछ बिचौलियों ने भारत में एक अच्छी और सम्मानजनक नौकरी दिलाने का लालच दिया था। बेहतर भविष्य की तलाश में वह युवती अवैध रूप से सीमा पार कर भारत पहुंची। हालांकि, यहाँ पहुँचते ही उसके सपने दुःस्वप्न में बदल गए। आरोप है कि भारत में सक्रिय तस्करी गिरोह ने उसे बहादुरपुर के होटल मालिक बच्चन घोष के हाथों बेच दिया।
पीड़िता ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि होटल मालिक बच्चन घोष ने वहां पहुंचते ही सबसे पहले उसका मोबाइल फोन और पास में रखे पैसे छीन लिए ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके। उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन देह व्यापार (सेक्स रैकेट) के दलदल में धकेल दिया गया। कई दिनों तक यातनाएं झेलने के बाद, युवती किसी तरह होटल से भाग निकलने में कामयाब रही।
होटल से भागने के बाद युवती ने स्थानीय स्तर पर रास्ता खोजा और वापस अपने देश बांग्लादेश जाने की कोशिश करने लगी। 19 दिसंबर को जब वह मधुपुर सीमा चौकी (BOP Madhupur) के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा पार करने का प्रयास कर रही थी, तभी BSF की 161वीं बटालियन के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवती फूट-फूट कर रोने लगी और अपनी आपबीती सुनाई। बीएसएफ ने तुरंत इसकी सूचना भीमपुर थाना पुलिस को दी।
भीमपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर तुषार कांति घोष के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। युवती के गुप्त बयान दर्ज करने के बाद, पुलिस ने बुधवार रात धुलिया इलाके में छापेमारी कर मुख्य आरोपी बच्चन घोष को दबोच लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक अकेली घटना नहीं है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि बच्चन घोष के तार सीमा पार सक्रिय एक बहुत बड़े मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करेगी ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इस व्यापार में शामिल अन्य होटलों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच रही है कि इस युवती के अलावा और कितनी लड़कियां इस नरक में फंसी हुई हैं। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और निगरानी और कड़ी कर दी गई है।