नई दिल्ली : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पार के प्रभावशाली लोगों पर अपनी डिजिटल कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और वसीम अकरम सहित मौजूदा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए। प्रतिबंधित अकाउंट की सूची में टेस्ट कप्तान शान मसूद, तेज गेंदबाज हसन अली और नसीम शाह, बल्लेबाज इमाम-उल-हक, ऑलराउंडर शादाब खान और पूर्व स्टार शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी भी शामिल हैं।
इनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट कप्तान इमरान खान का अकाउंट भी अब भारत में खोला नहीं जा सकता है। भारत से अपने इंस्टाग्राम पेज से इनके अकाउंट तक पहुंचने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को यह संदेश मिल रहा है, ‘यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।’ इंस्टाग्राम की ओर से जारी नोट में कहा गया है, ‘हमें इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए एक कानूनी अनुरोध प्राप्त हुआ है।
हमने अपनी नीतियों से इसकी समीक्षा की तथा कानून और मानवाधिकार के अनुसार मूल्यांकन किया। समीक्षा के बाद हमने उस स्थान पर सामग्री तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी जहां यह स्थानीय कानून के खिलाफ है।’ वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक जैसे पूर्व कप्तानों के अकाउंट को हालांकि अभी तक ब्लॉक नहीं किया गया है। पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट बुधवार को ब्लॉक कर दिया गया। ये प्रतिबंध 22 अप्रैल को कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर लगाए गए हैं, जहा गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।