टॉप न्यूज़

2027 की शुरुआत में लॉन्च होगा भारत का पहला मानवयुक्त ‘गगनयान’

तकनीकी जटिलताओं के कारण समय बढ़ाया गया

नई दिल्ली : भारत के पहला मानवयुक्त ‘गगनयान मिशन’ यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो जायेगा। इस मिशन की सफलता के साथ भारत भी अमेरिका, रूस और चीन के श्रेणी में शामिल हो जायेगा।

तकनीकी जटिलताओं के कारण समय बढ़ाया गया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे लेकर ताजा जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि इससे पहले 2026 में गगनयान मिशन का मानवरहित यान को भी लॉन्च करने की तैयारी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2018 के संबोधन के दौरान ‘गगनयान मिशन’ को लेकर घोषणा की थी। इसे हासिल करने के लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 2025 में इसका टारगेट रखा गया था लेकिन तकनीकी जटिलताओं के कारण यह पूरा नहीं हो सका। अब 2026 का लक्ष्य भी नजर नहीं आ रहा है, इसलिए इसे बढ़ाकर 2027 किया गया है।

‘टीवी-डी1 मिशन’ और ‘टेस्ट ह्वीकल एबॉर्ट मिशन’ ने आधार तैयार किया

सिंह ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में ‘टीवी-डी1 मिशन’ और पहले मानवरहित टेस्ट ह्वीकल एबॉर्ट मिशन के सफल समापन ने आगामी परीक्षण कार्यक्रम के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है। दूसरा परीक्षण यान मिशन (टीवी-डी2) 2025 के अंत में निर्धारित किया गया है, उसके बाद ‘गगनयान’ की मानवरहित कक्षीय उड़ानें होंगी। ये अहम पड़ाव 2027 में भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के साथ समाप्त होंगे, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को भारतीय धरती से भारतीय रॉकेट पर सवार होकर कक्षा में भेजा जायेगा।

SCROLL FOR NEXT