रोम : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद पर भारत के ‘शून्य सहनशीलता’ के रुख और सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने के नयी दिल्ली के संकल्प की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ इतालवी अधिकारियों से मुलाकात की। रोम पहुंचे इस समूह ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री गिउलिओ टेरजी के साथ ‘सार्थक’ बैठक की।
रोम में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष सीनेटर गिउलिओ टेरजी और उसके सदस्यों के साथ एक उपयोगी बैठक की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से लड़ने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता पर भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त किया।’
दोनों पक्षों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के महत्व तथा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की संभावना की भी पुष्टि की।
प्रतिनिधिमंडल ने इटली की विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की उपमंत्री मारिया त्रिपोदी के साथ भी बातचीत की। त्रिपोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सीनेटोस्टाम्पा का दौरा करने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रचनात्मक बातचीत हुई। इटली और भारत रणनीतिक साझेदारी से एकजुट हैं, और हमारे समय की आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’
दूतावास ने कहा, ‘उन्होंने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।’ समूह ने विदेश मामलों की समिति और यूरोपीय आयोग तथा इसके अध्यक्ष सीनेटर गिउलिओ ट्रेमोंटी से भी मुलाकात की। दूतावास ने कहा कि ट्रेमोंटी ने इस संपर्क अभियान की ‘सराहना’ की तथा ‘आतंकवाद पर साझा रुख’ के बारे में बात की।
दूतावास ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने यहां भारतीय समुदाय के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की। अलग-अलग बैठकों में, प्रतिनिधिमंडल ने इतालवी समाचार एजेंसियों, पत्रकारों और प्रमुख विचारक संस्थाओं तथा रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत की और उन्हें सीमा पार आतंकवाद, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारत के रुख के साथ-साथ नयी दिल्ली के “आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता के नए सामान्य दृष्टिकोण” और सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने के उसके संकल्प के बारे में जानकारी दी। इटली पहुंचने से पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस का दौरा किया। यह डेनमार्क, जर्मनी, ब्रिटेन और ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की यात्रा भी करेगा।