नई दिल्ली - दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में इस साल एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसकी शुरुआत 27 मई को हुई थी और इसका समापन 31 मई को होगा। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 30 मई तक भारत ने कुल 18 पदक अपने नाम किए हैं और मेडल टैली में चीन के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारतीय एथलीटों ने इनमें से 8 स्वर्ण पदक जीतने में भी सफलता हासिल की है।
गुलवीर ने जीते 2 गोल्ड तो पूजा सिंह ने भी दिखाया कमाल
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से गुलवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उन्होंने 5,000 मीटर दौड़ को 13 मिनट 24.77 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता, इससे पहले वह 10,000 मीटर रेस में भी पहला स्थान हासिल कर चुके थे। हाई जंप प्रतियोगिता में भारत की पूजा सिंह ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 18 वर्षीय पूजा ने 1.89 मीटर की ऊंचाई के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विजयी रहीं। वह साल 2000 के बाद एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं।
इसके अलावा हेप्टाथलॉन स्पर्धा में भारत की नंदिनी अगासरा ने कुल 5941 अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। अब तक भारत ने इस चैंपियनशिप में 8 गोल्ड के साथ कुल 18 पदक हासिल किए हैं, जिसमें 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं चीन 15 स्वर्ण सहित कुल 26 पदकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।