टॉप न्यूज़

भारत, सिंगापुर और थाई नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास सिटमैक्स-25 शुरू

तीन देशों की नौसेनाओं में समुद्री साझेदारी का मजबूत प्रदर्शन

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : तिन-तरफा समुद्री अभ्यास सिटमैक्स-25, जिसमें भारतीय नौसेना, सिंगापुर गणराज्य नौसेना और थाईलैंड रॉयल नेवी भाग ले रहे हैं, रविवार से 29 नवम्बर के बीच आयोजित हो रहा है। यह अभ्यास 23–25 नवम्बर को सिंगापुर के चांगी नेवल बेस में उद्घाटन समारोह के साथ आरम्भ होगा जिसमें क्रॉस-डेक विज़िट, मैत्रीपूर्ण खेल और व्यावसायिक आदान-प्रदान शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य प्रतिभागी नौसेनाओं के बीच समझ, टीमवर्क और सद्भाव बढ़ाना है। इसके पश्चात 26–29 नवम्बर के दौरान समुद्री चरण अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास आयोजित किया जाएगा जिसमें तीनों देशों के युद्धपोत और विमान जटिल समुद्री संचालन और सामरिक अभ्यास करेंगे, जो क्षेत्रीय सुरक्षा, समुद्री सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की जल सीमाओं में शांति व स्थिरता बनाए रखने के उनके साझा संकल्प को रेखांकित करेगा।

सिटमैक्स-25 का समापन समारोह 29 नवम्बर को फुकेत में आरएसएस डौंटलेस पर आयोजित होगा, जो तीव्र अभ्यास एवं सद्भाव के तीन दिनों के सफल समापन का उत्सव होगा और इसमें भारतीय, सिंगापुर तथा थाई नौसेनाओं के बीच सुदृढ़ हुई समुद्री साझेदारी तथा पारस्परिक सीखने का जश्न मनाया जाएगा। सिटमैक्स-25 ने भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच बढ़ती सामंजस्यता और मजबूत संबंधों को उजागर किया है एवं यह मित्र राष्ट्रों के बीच एक मुक्त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है; निर्बाध सहयोग और इंटरऑपरेबिलिटी के माध्यम से भाग लेने वाली नौसेनाएँ समुद्री साझेदारी और पारस्परिक विश्वास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुन: पुष्टि करती हैं, जिससे मित्रवत क्षेत्रीय नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक समुद्री सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित हो सकेगा।

SCROLL FOR NEXT