टॉप न्यूज़

Indian idol फेम अरुणिता कांजीलाल बनने वाली हैं मां? वायरल हुई प्रेग्नेंसी फोटो

नई दिल्ली: अरुणिता कांजीलाल ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। रियलिटी शो "इंडियन आइडल" के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के चलते फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद वह मां बनने वाली हैं। हालांकि, यह जानकारी आपको बता दें कि यह फोटो बिल्कुल फर्जी है। अरुणिता कांजीलाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनकी किसी भी हालिया फोटो में बेबी बंप नहीं दिखाई दे रहा है। दरअसल, किसी ने उनकी फर्जी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे यह भ्रम फैल गया है। अरुणिता अपनी सिंगिंग स्टाइल के लिए काफी लोकप्रिय हैं, और शो के सभी जज उन्हें बेहद पसंद करते थे। उनकी आवाज को श्रेया घोषाल की आवाज से भी तुलना की जाती है।

SCROLL FOR NEXT