ईटानगर/डिब्रूगढ़ : भारतीय सेना ने बाढ़ प्रभावित दिबांग घाटी क्षेत्र में बाढ़ राहत और बचाव प्रयासों में सहायता के लिए अरुणाचल प्रदेश में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। लगातार मूसलधार बारिश के बाद दिबांग घाटी में विनाशकारी भूस्खलन के बाद भारतीय सेना ने फंसे हुए ग्रामीणों को आवश्यक आपूर्ति प्रदान करने के लिए मावली गांव में एक विशेष राहत मिशन शुरू किया। बाढ़ और भूस्खलन ने घरों, बुनियादी ढांचे और कृषि भूमि को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कुछ क्षेत्रों में सभी तरह की पहुंच कट गयी।
अथुनली गांव को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां 16 घर पूरी तरह बह गये। पास का मावली गांव अलग-थलग पड़ गया, जहां तीन बच्चों, बुजुर्गों और एक महिला सहित छह लोग फंस गये क्योंकि भूस्खलन के कारण सभी सड़कें अवरुद्ध हो गयीं और पुल क्षतिग्रस्त हो गये। एक साहसिक और अभिनव प्रतिक्रिया में, एक विशेष भारतीय सेना की टीम ने मावली के फंसे हुए ग्रामीणों को आवश्यक राशन, दवाइयां और अन्य आपूर्तियां हवाई मार्ग से पहुंचाने के लिए सफलतापूर्वक ड्रोन तैनात किये।
इस समय पर की गयी सहायता ने निवासियों को तब तक जीवित रहने में मदद की जब तक कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बचाव टीम आगे के राहत कार्यों के लिए नहीं पहुंच गयी। इसके अतिरिक्त सेना ने रस्सी के सहारे नदी के पार एक रोपवे तैयार किया, जिससे आवश्यक आपूर्ति की निरंतर आपूर्ति संभव हो सकी और निकासी प्रयासों में सुविधा हुई।