टॉप न्यूज़

India Test Squad For England: शुभमन गिल को मिली भारतीय टीम की कप्तानी

ऋषभ पंत को बनाया गया टीम का उपकप्तान

नई दिल्ली - रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण की शुरुआत भारत एक युवा टीम के साथ करेगा। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

साई बने विराट के रिप्समेंट

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही दो अनुभवी खिलाड़ी के रूप में बने हुए हैं। इसके अलावा करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में मौका दिया गया है।

अर्शदीप को भी मिली जगह

जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। उनके अलावा तेज गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

SCROLL FOR NEXT