टॉप न्यूज़

द अफ्रीका के 549 रनों के पहाड़ का पीछा कर रहा भारत, क्या हार बचा पाएगी ऋषभ एंड कंपनी?

गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर मंडरा रहा हार का खतरा, दूसरी पारी में दो विकेट पर 27 रन

गुवाहाटीः भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दो विकेट पर 27 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर कुलदीप यादव चार जबकि साई सुदर्शन दो रन बनाकर खेल रहे थे।

अब अंतिम दिन जीत हासिल करने के लिए भारत को 522 रन जबकि दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट की दरकार है।

ट्रिस्टन स्टब्स के 94 रनों से द अफ्रीका मजबूत स्थिति में

ट्रिस्टन स्टब्स केवल छह रन से अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी 94 रन की आकर्षक पारी से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन पर समाप्त घोषित करके भारत के सामने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत के लिए 549 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने कुल 548 रन की बढ़त हासिल की। स्टब्स ने 180 गेंद का सामना करके 94 रन बनाए जिसमें नाै चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने टोनी डि जॉर्जी (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और वियान मुल्डर (नाबाद 35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाये थे 201 रन

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 548 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लंच के समय स्टब्स 60 और वियान मुल्डर 29 रन पर खेल रहे थे। भारत को दूसरे सत्र में एकमात्र सफलता टोनी डि जॉर्जी के रूप में मिली जो 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है। पहले दो सत्रों के दौरान दक्षिण अफ्रीका का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भारत चौथी पारी में किसी भी तरह लक्ष्य हासिल न कर सके।

पहले सत्र में भारतीय स्पिनरों को टर्न मिल रहा था लेकिन जॉर्जी और स्टब्स ने हालांकि दूसरे सत्र में 101 रन की साझेदारी करके स्पिनरों को परेशान किया।

ये भी पढ़ेंः खिलाड़ियों को और बेहतर होना होगा : साइना नेहवाल

SCROLL FOR NEXT