टॉप न्यूज़

भारत ने चीन के दावे को नकारा, भारत-पाक युद्ध रुकवाने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं

चीन के विदेश मंत्री ने यहा दावा किया कि चीन ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कई संघर्षों को खत्म कराने में भूमिका निभाई है।

नई दिल्लीः भारत ने चीन के इस दावे के सिरे से नाकार दिया है कि उसने मई में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में मदद की थी। भारत ने स्पष्ट कहा कि हमने पहले ही यह साफ कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष को खत्म कराने में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।

भारत ने कहा कि 10 मई को भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष तभी रुका था जब दोनों दोनों देशों के डीजीएमओ ने आपसी बातचीत में संंघर्ष रोकने पर सहमति हुए थे। इंडिया टूडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत ने चीन के दावे को नकारते हुए कहा कि हमने पहले ही इस तरह के दावों को खारिज कर दिया है। भारत-पाकिस्तन के द्विपक्षीय मुद्दे पर किसी तीसरी पार्टी की कोई भूमिक नहीं रही है। हम पहले से ही यह कहते रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष को दोनों देशों के डीजीएमओ ने सीधी बातचीत कर खत्म किया था।

ट्रंप की तरह अब चीन का दावा

भारत का यह बनाया ऐसे समय में आया है जब चीन के विदेश मंत्री ने यहा दावा किया कि चीन ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कई संघर्षों को खत्म कराने में भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप पिछले मई से लेकर अब तक 60 से अधिक बार कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है। एक दिन पहले ही उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति और उसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के युद्ध को रुकवाया है।

कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब

इधर कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी चीन का दावा चिंताजनक है और ऐसे में सरकार के स्तर पर इसमें स्पष्टता आनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से यह दावा करते रहे हैं कि उन्होंने 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया था। वह यह दावा कम से कम सात अलग-अलग देशों में, विभिन्न मंचों पर, 65 बार कर चुके हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तथाकथित अच्छे मित्र द्वारा किए गए इन दावों पर आज तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। रमेश का कहना है, "अब चीन के विदेश मंत्री भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि चीन ने भी मध्यस्थता की थी। 4 जुलाई 2025 को सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत असल में चीन का सामना कर रहा था और उससे लड़ रहा था।"

SCROLL FOR NEXT