टॉप न्यूज़

देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर बरती जा रही अतिरिक्त सावधानी : एडीजी बीएसएफ

किया तीन बीघा कॉरिडोर में वृक्षारोपण

-तीस्ता नदी और तीन बीघा कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

कोलकाता : बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी महेश कुमार अग्रवाल भारत-बांग्लादेश सीमा का निरीक्षण करने उत्तर बंगाल पहुंचे। भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा की समीक्षा के अलावा उन्होंने जलपाईगुड़ी में बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी कड़ी सावधानी बरती गई है। शुक्रवार को हुई इस बैठक में उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने सीमा सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की। महेश कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

बैठक में तीन-तरफा गलियारे सहित तीस्ता नदी की निगरानी की भी विस्तार से समीक्षा की गई। महेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह रवि गांधी की जगह बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी का पदभार संभाला था। बीएसएफ की पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने के बाद एडीजी ने पहली बार उत्तर बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। आज वे तीन हवाई उड़ानों से यहां पहुंचे। दिन के निरीक्षण में उनके साथ बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नए आईजी मुकेश त्यागी, जलपाईगुड़ी सेक्टर के डीआईजी राजीव गौतम और जलपाईगुड़ी सेक्टर की सभी बटालियनों के अधिकारी मौजूद थे।

तीन बीघा जमीन का निरीक्षण करने के बाद एडीजी सड़क मार्ग से बीएसएफ के जलपाईगुड़ी सेक्टर पहुंचे। वहां उन्होंने डीआईजी व अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। एडीजी ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर अतिरिक्त सावधानी बरती गई है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद एडीजी ने उस दिन तीन बीघा के कॉरिडोर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने तीस्ता नदी और तीन बीघा कॉरिडोर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। बीएसएफ के जलपाईगुड़ी सेक्टर के रानीनगर में सैनिक सम्मेलन में एडीजी महेश कुमार अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया।


SCROLL FOR NEXT