निधि, सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़: साल 2026 के आगमन का जश्न टीटागढ़ थाना क्षेत्र के एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। नए साल की पहली रात को पुरानी रंजिश या तात्कालिक विवाद के चलते एक युवक की उसके ही परिचित ने ईंट से सिर कूचकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना ने बैरकपुर नगर पालिका के बिलपाड़ा इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान विजय दास के रूप में हुई है, जबकि मुख्य आरोपी सुमन विश्वास फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक वारदात बैरकपुर नगर पालिका के 11 नंबर वार्ड स्थित बिलपाड़ा इलाके में घटी। नए साल की पहली रात को विजय दास और उसका पुराना परिचित सुमन विश्वास एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शुरुआती तौर पर सब कुछ सामान्य था, लेकिन जैसे-जैसे नशे का असर बढ़ा, दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी उग्र हो गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।
आरोप है कि विवाद के चरम पर पहुँचने के बाद सुमन विश्वास ने अपना आपा खो दिया। उसने पास ही पड़ी एक भारी ईंट उठाई और विजय के सिर पर कई वार किए। हमला इतना जबरदस्त था कि विजय का सिर बुरी तरह कुचल गया और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुमन मौके से फरार हो गया। विजय काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन रात के अंधेरे के कारण शुरुआत में किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।
गुरुवार रात को जब स्थानीय निवासियों ने विजय को सड़क किनारे गंभीर और रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना टीटागढ़ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विजय को बी.एन. बोस अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी सेंट्रल (DC Central) इंद्रबदन झा ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "आरोपी सुमन विश्वास की पहचान कर ली गई है। वह फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय और सुमन अक्सर साथ में घूमते थे और गहरे दोस्त माने जाते थे। शराब के नशे में हुए इस जानलेवा हमले ने दोस्ती के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और तनाव को देखते हुए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।