टॉप न्यूज़

मायाबंदर में आईएमएफएल की बोतलें बरामद

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अवैध शराब व्यापार के खिलाफ ठोस अभियान में पुलिस स्टेशन मायाबंदर के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कई आबकारी छापे मारे गए। इस दौरान मायाबंदर से कुल 44 बोतलें आईएमएफएल बरामद की गईं। हालांकि पुलिस टीम ने विश्वसनीय इनपुट और निगरानी के आधार पर पहचाने गए परिसरों में गहन तलाशी ली। परिणामस्वरूप, दो अलग-अलग स्थानों से करमाटांग 10 और रेस्ट कैंप, मायाबंदर से कुल 44 बोतलें आईएमएफएल बरामद की गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब को वैध लाइसेंस के बिना संग्रहीत और रखा जा रहा था, जो आबकारी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। बरामद सभी आईएमएफएल बोतलों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी विनियमन की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई। पूरा ऑपरेशन अंकेश यादव, दानिप्स, एसडीपीओ डिगलीपुर की देखरेख में किया गया। सफल ऑपरेशन से न केवल अवैध प्रतिबंधित पदार्थ जब्त हुआ, बल्कि इस तरह के पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाकर समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर और मध्य अंडमान जिला पुलिस की प्रतिबद्धता के बारे में एक मजबूत संदेश भी गया। इसे लेकर आम जनता से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी अपराध या अवैध गतिविधियों से संबंधित किसी भी विश्वसनीय सूचना को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या फोन नंबर 100, 112 और 03192-273344 पर साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT