टॉप न्यूज़

अवैध गैस रिफिलिंग के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : मोगरा थाना की पुलिस ने अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलिंडर रिफिलिंग और बिक्री के मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सराबुल इस्लाम (44) है। वह बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र का निवासी है, लेकिन वर्तमान में मोगरा थाना क्षेत्र के छोट खेजुरिया आदिसप्तग्राम रेलगेट बाजार के पास अनूप मिस्त्री नामक व्यक्ति के घर में 'नाजमुल स्टोर' नाम से एक किराये की दुकान लेकर रिपेयरिंग का काम करता है। इस घटना को लेकर ग्रामीण पुलिस के डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि एसआई आकाश दास को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त उसी स्थल पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर रिफिलिंग और बिक्री का कारोबार चला रहा था। मोगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपंकर सरकार के निर्देश पर एएसआई शंकर कोले और अन्य पुलिसकर्मी ने छापामारी कर 14 गैस सिलिंडर और गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त अन्य उपकरण जब्त किये हैं। अभियुक्त सराबुल इस्लाम को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। 

SCROLL FOR NEXT