IITF में बंगाली कलाकार 
टॉप न्यूज़

IITF 2025: पहली बार व्यापार मेले से अनुपस्थित बंगाल

राज्य की बकाया राशि को लेकर अटकलें

कोलकाता: दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार से शुरू हुए 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) में इस बार पश्चिम बंगाल की भागीदारी नहीं है। यह पहला अवसर है जब राज्य इस प्रतिष्ठित मेले से पूरी तरह दूर रहा है। मेले का आयोजन वाणिज्य मंत्रालय के अधीन इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) करती है।

संस्था ने बताया कि बंगाल के शामिल न होने से राज्य अपने उत्पादों और पर्यटन को देश-विदेश के प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित करने का अवसर खो बैठा। बता दे कि, इस वर्ष व्यापार मेले की थीम है— एक भारत, श्रेष्ठ भारत। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मेले का उद्घाटन किया।

हालांकि, बंगाल की अनुपस्थिति पर राज्य सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। राज्य की उद्योग व वाणिज्य मंत्री शशि पांजा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिली। माना जा रहा है कि केंद्र के पास राज्य के बड़े बकाए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के विरोध में यह कदम उठाया गया हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT