टॉप न्यूज़

मैं नहीं भरूंगी फार्म,जब तक हर नागरिक ना भर ले : दीदी

SIR : एन्यूमेरेशन फॉर्म खुद से प्राप्त करने की खबरों को बताया गलत, लोगों के मताधिकार के लिए दिखायी एकजुटता

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने एसआईआर पर अपना रुख एक बार फिर साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ खड़ी हूं। जब तक राज्य का हर नागरिक फार्म नहीं भर लेता है तब तक वह अपना फार्म नहीं भरेंगी। चुनाव आयोग द्वारा 4 नवंबर से घर-घर एन्यूमेरेशन फॉर्म बीएलओ द्वारा दिया जाने लगा है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी। इसी बीच कुछ मीडिया में छपी खबर को लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि उन्हें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अब तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई फार्म व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला है। सीएम ने इन खबरों को गलत बताया कि बुधवार को अपने आवास पर उन्होंने स्वयं फार्म स्वीकार किया था। एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रहीं ममता बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट में यह बात कही।

क्या कहा दीदी ने

इस दिन दीदी ने कहा कि एक बीएलओ कल अपने निर्वाचन कर्तव्यों का पालन करते हुए हमारे क्षेत्र में आए थे। वह आवास के कार्यालय में आए, वहां मौजूद मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली और प्रपत्र सौंपे। उन्होंने स्पष्ट किया, “मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी कि मैं अपने आवास से बाहर आयी और प्रपत्रों को स्वयं स्वीकार किया। यह जानकारी पूरी तरह झूठी, भ्रामक व जानबूझकर फैलाई गई गलत सूचना है।” ममता बनर्जी ने पोस्ट में कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फॉर्म नहीं भरा है और तब तक नहीं भरेंगी जब तक राज्य के सभी निवासी अपने फॉर्म नहीं भर लेते। उल्लेखनीय है कि SIR के विरोध में तथा मतदाताओं के अधिकार की रक्षा के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मंगलवार को सड़क पर उतरी थीं। उनके साथ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी थे। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस एसआईआर पर सवाल उठा रही है और इसे राजनीति से प्रेरित प्रक्रिया होने का आरोप लगा रही है।

SCROLL FOR NEXT