चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह लगी आग 
टॉप न्यूज़

हैदराबाद की इमारत में भीषण आग लगी, 17 की मौत

शॉट सर्किट से लगी आग! मृतकों में में 8 बच्चे भी शामिल, 15 से ज्यादा लोग बचाये गये

हैदराबाद : हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। घटना के समय इमारत में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉट सर्किट से लगी।

छत के रास्ते इमारत में घुसने का प्रयास करते दमकल कर्मी

एकमात्र रास्ता एक लंबी और संकरी सीढ़ी थी, लोग तेजी से बाहर नहीं निकल सके

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाये गये सभी 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इस इमारत से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता एक लंबी और संकरी सीढ़ी थी लेकिन लोग उस रास्ते से तेजी से बाहर नहीं निकल सके। पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे। धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

चश्मदीद लोगों के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के थे

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आग सुबह छह बजे से सवा छह बजे देखी गयी। उन्होंने बताया कि सुबह 6.16 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली और दमकल गाड़ी जल्द ही वहां पहुंच गयी। रेड्डी ने कहा कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉपिंग क्षेत्र में बिजली की मुख्य आपूर्ति में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि आग लगने के समय इमारत में कुल 21 लोग थे, जिनमें से अग्निशमन विभाग द्वारा 17 को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के चश्मदीद लोगों के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के थे। आग बुझाने में आधुनिक फायर रोबोट और ब्रोंटो स्काईलिफ्ट हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया गया।

पीएम ने जताया दुख, राहत का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बताया गया है कि दमकल गाड़िया मौके पर देरी से पहुंचीं। नागी रेड्डी ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

महाराष्ट्र के सोलापुर में फैक्टरी में आग लगी, 8 की मौत

इसी तरह के एक और हादसे में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गयी। मुंबई से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है। मृतकों में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT