टॉप न्यूज़

बस्ती में दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में पति, उसकी पहली पत्नी और बेटी गिरफ्तार

जाने क्या है पूरा मामला

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और बेटी को उसकी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सदर सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि भुवर निरंजनपुर निवासी रामबली कनौजिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी बहन सुनीता ने अपने पहले पति की मौत के बाद शादीशुदा नोहर चौधरी से मंदिर में दूसरी शादी कर ली थी। प्राथमिकी के अनुसार, 24 और 25 अप्रैल की दरमियानी रात को सुनीता नोहर के घर पर थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई।

तिवारी ने बताया कि नोहर, उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और विवाहित बेटी लक्ष्मी को सुनीता की दुपट्टे से गला घोंटकर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनीता बीमारी के इलाज के नाम पर नोहर से लगातार पैसे मांगती थी, जिससे तंग आकर उसने संतोला और लक्ष्मी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

SCROLL FOR NEXT