मृतका श‌िल्पी बीवी ( फाइल फोटो) 
टॉप न्यूज़

महेशतल्ला में आया हत्याकांड में पति गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : महेशतल्ला थानांतर्गत वार्ड नंबर 29 के बाटा मोड़ के पास दक्षिण जगतल्ला में पेशे से आया शिल्पी बीवी (34) हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम नासिर अली है। मृतका के पति के बयान में कई विसंगतियां पाई गईं। आरोप है कि मृतका के परिवार वालों ने महेशतल्ला थाने में दामाद नासिर अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के मुताबिक 5 जून की रात एक फोन कॉल आने के बाद शिल्पी पति को खोजने के लिए निकली। इसके कुछ देर बाद ही घर के पास करीब 200 मीटर की दूरी पर शिल्पी अचेत हालत में मिली। लोगों से सूचना पाकर पुलिस पहुंची और महिला को बेहला के विद्यासागर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला है कि महिला की हत्या गला दबा कर की गयी थी। पुलिस मृतका के पति और पड़ाेसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रात में शिल्पी को किसने बुलाया था? उस समय उसका पति कहाँ था? जाँचकर्ता यह भी जानना चाहते हैं कि क्या किसी ने उसके कहे अनुसार शिल्पी को बुलाया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मृतका के पति द्वारा दिए गए बयान में कई विसंगतियां मिलीं। पत्नी का शव मिलने के बाद, नासिर ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि उनके किसी जानने वाले ने ही शिल्पी को फोन किया होगा। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया।

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने यह कहा

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने कहा कि अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि हत्याकांड में और कितने लोग शामिल हैं।


SCROLL FOR NEXT