निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : उत्तर 24 परगना के गायघाटा थाना अंतर्गत पांचपोता इलाके में एक प्रेम प्रसंग के विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया है। प्रेमिका को थप्पड़ मारने के आरोप में उत्तेजित परिजनों ने प्रेमी के घर पर हमला बोल दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।
खबर के अनुसार, प्रेमी और प्रेमिका के बीच पिछले कुछ समय से रिश्तों में खटास चल रही थी। इसी बीच युवक को एक पिकनिक में बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। गुस्से पर काबू न रख पाने के कारण प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को थप्पड़ जड़ दिया। यही घटना इस बड़े विवाद की मुख्य वजह बनी।
जब प्रेमिका ने घर लौटकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, तो मामला शांत होने के बजाय और भड़क गया। आरोप है कि प्रेमिका के परिवार वाले लाठी-डंडों के साथ प्रेमी के घर पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने न केवल घर के कीमती सामानों में तोड़फोड़ की, बल्कि प्रेमी के परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की।
प्रेमी के पिता ने मीडिया और पुलिस को बताया कि वे इस अचानक हुए हमले से सदमे में हैं। उनका कहना है कि बच्चों के बीच के मामूली झगड़े को लेकर इस तरह घर पर हमला करना और जानमाल का नुकसान पहुँचाना पूरी तरह गलत है। फिलहाल पीड़ित परिवार गहरे डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है। आसपास के पड़ोसी भी इस घटना की उग्रता को देखकर हैरान हैं।
घटना की सूचना मिलते ही गायघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमी के परिवार ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है। इलाके में फिर से कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।