टॉप न्यूज़

आरा मिल में भीषण आग, लाखों की लकड़ियां जलकर राख

मौके पर एक से ज्यादा दमकल की गाड़ी ना होने के कारण फैली आग

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित महाजन टोली में गुरुवार सुबह एक आरा मिल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मिल में रखी लाखों की लकड़ियां और मशीनें जलकर राख हो गईं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण लपटों को काबू करने के लिए एक वाहन काफी नहीं था। पानी खत्म होने पर दमकल को सब-स्टेशन जाना पड़ा, जिससे आग को बुझाने में देरी हुई और तब तक मिल में रखा ज्यादातर सामान नष्ट हो चुका था।

आग की वजह से आस-पास के घर भी हुए प्रभावित

हालात बिगड़ते देख नगर पंचायत की पानी टैंकर सेवा और एक अतिरिक्त दमकल वाहन को बुलाया गया। इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने भी अपनी छतों से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जल चुकी थी। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि इसके असर से आसपास के तीन से चार घर भी प्रभावित हुए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT