हावड़ा : हावड़ा शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को दोपहर से बुधवार की सुबह तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। आपातकालीन आधार पर हावड़ा नगर निगम द्वारा जल आपूर्ति, पाइप लाइन की मरम्मत और इससे संबंधित विविध कार्य किये जाएंगे। ऐसे में मंगलवार दोपहर 2 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक हावड़ा के विभिन्न हिस्सों में पानी नहीं आएगा। हावड़ा नगर निगम के सभी वार्डों (1 से 50) में निर्धारित समय पर जलापूर्ति बाधित रहेगी। बताते चलें कि 7 अगस्त यानी बुधवार की सुबह 6 बजे के बाद सभी वार्डों में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी।