हावड़ा/कोलकाता : केएमडीए ने हावड़ा नगर निगम के अंतर्गत आने वाली 26 सड़कों की मरम्मत और उन्नयन का कार्य 26 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 14 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इन सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है। केएमडीए से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से कई सड़कों का कंक्रीट पेवर ब्लॉकों का उपयोग करके किया जा रहा है। मरम्मत के अंतर्गत आने वाली प्रमुख सड़कों में बनारस रोड, बी गार्डन घाट रोड, सालकिया और जीटी रोड सहित कई शामिल हैं।