टॉप न्यूज़

हावड़ा डिविजन ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें, इस थीम पर चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस 2025 समारोह में पूर्व रेलवे के हावड़ा डिविजन ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देशन में अपनी सक्रिय पर्यावरण पहल जारी रखी। बैंडेल में रेलवे परिसर के भीतर वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण तंत्र के कार्यान्वयन पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया। ये पहल जल संरक्षण, बाहरी स्रोतों पर निर्भरता को कम करने और रेलवे प्रतिष्ठानों में स्थायी जल प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे क्षेत्रों से सटे जल निकायों को साफ करने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया। यह गतिविधि बैंडेल और धात्रीग्राम में की गई। इन बुनियादी ढांचे के प्रयासों के अलावा हावड़ा डिविजन ने सांस्कृतिक पहुंच के माध्यम से पर्यावरण जागरुकता और शिक्षा पर जोर दिया। गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक और स्कूली बच्चों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, ताकि लोग प्लास्टिक प्रदूषण और पर्यावरण के अनुकूल जीवन के बारे में जागरूक हो सकें। ये सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम कई स्थानों पर आयोजित किये गये।

SCROLL FOR NEXT