हैमिल्टन- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रनों से शिकस्त मिली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 292 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 73 और नसीम शाह ने 51 रनों की संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल हे ने निभाई अहम भूमिका
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम एक समय 132 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल हे ने बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा। गौरतलब है कि मिचेल हे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 10 टी20 और 6 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें वनडे में उनके नाम 158 रन दर्ज हैं।
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ बुरी तरह फेल
पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 11 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर जैकब डफी ने बाबर आजम को भी 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इमाम उल हक सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान 27 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सके। सलमान अगा भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। 12वें ओवर तक पाकिस्तान ने 32 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए, जिससे उनकी हार लगभग तय हो गई थी। हालांकि, इसके बाद फहीम अशरफ ने आकर आक्रामक बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों की मदद से टीम की पारी संभालने की कोशिश की।
पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने खेली कमाल की पारी
फहीम अशरफ ने 80 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, नसीम शाह ने 44 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। 42वें ओवर में बेन सीयर्स ने नसीम शाह का विकेट लिया, और इसी के साथ पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट हो गई।