सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

उत्तरपाड़ा में रहस्यमय परिस्थितियों में गृहिणी की मौत!

अभियुक्त पति को हिरासत में लिया गया

हुगली : उत्तरपाड़ा थानांतर्गत उत्तरपाड़ा कोतरंग पालिका के बीबी स्ट्रीट इलाके में एक गृहवधू की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई। मृतका का नाम रिया बनर्जी (26) है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरपाड़ा कोतरंग पालिका के 5 नंबर वार्ड के बीबी स्ट्रीट निवासी अतींद्र बनर्जी के साथ उत्तर 24 परगना के अरियादह निवासी रिया का करीब 10 वर्ष पहले विवाह हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिया को शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहल्लेवालों ने देखा कि एक एम्बुलेंस में रिया का निर्जीव शरीर उसके पति और उनके केबल नेटवर्क के दो कर्मचारी लेकर कहीं जा रहे हैं। रिया की मां का आरोप है कि शादी के बाद से मेरी बेटी पर अत्याचार हो रहा था। पूरे दस वर्षों तक हमें बेटी से मिलने तक नहीं दिया गया। कल अचानक दामाद ने फोन कर बताया कि मेरी बेटी की मौत हो गई है। मुझे यकीन है कि उसे मार डाला गया है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय पूर्व पार्षद सुदीर्ण रंजन दास ने कहा, “पड़ोस के लड़कों से मुझे पता चला कि एक एम्बुलेंस में रिया का शव ले जाया जा रहा है। जब मैंने ससुरालवालों से पूछा तो रिया के ससुर अमित बनर्जी ने बताया कि वह मर चुकी है और शव उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में है। रिया की मौत की खबर मिलने पर उत्तरपाड़ा के पूर्व विधायक ज्योति कृष्ण चट्टोपाध्याय ने कहा, “हम सब जानते थे कि उस घर में रिया को रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। मेरी भी यही आशंका है कि उसे मार डाला गया है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे। उत्तरपाड़ा थाना पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और रिया के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर, मृत महिला के मायके की ओर से उत्तरपाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।

SCROLL FOR NEXT