कोलकाता : रिजेंट पार्क थानांतर्गत मूर एवेन्यू पर एक परित्यक्त मकान का हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे एक दो मंजिल मकान की पहली मंजिल का हिस्सा ढह गया। मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहनेवाले लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। बाद में वहां रहनेवाले लोगों ने अपना सामान बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे निगम कर्मियों ने मकान के खतरनाक हिस्से को तोड़ा।