हुगली एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स की वार्षिक बैठक के दौरान ली गई तस्वीर 
टॉप न्यूज़

पोलबा में हुगली एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

हुगली : हुगली एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स की वार्षिक बैठक पोलबा के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गयी। संगठन रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आगे की दिशा की ओर बढ़ रहा है। चुंचुड़ा के विधायक असित मजुमदार, एडीएम तमिल अबिया एस और डीआईसी (डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर) के जीएम सुमनलाल गंगोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में पल्लवी साव ने कहा कि मेरा पूरा बिजनेस पश्चिम बंगाल में है और मुझे हमेशा दीदी (मुख्यमंत्री ) और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिला है। मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हूं। संगठन आप लोगों के साथ है। हम सब मिलकर समाधान निकाल लेंगे। जिलाधिकारी मुक्ता आर्या और अन्य अधिकारियों की मदद से समाधान करने का प्रयास करते हैं। अक्सर लैंड कन्वर्सेशन और बिजली की समस्या होती है। इस मौके पर शेख नसीरुद्दीन, इंद्रजीत दत्त, अभिजीत विश्वास, कृष्णा चंद्र मंडल, शिशिर दास के साथ संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT