मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बिड़ला हाई स्कूल एलुमनी (पूर्व में हिंदी हाई स्कूल एलुमनी) की ओर से 27वां वार्षिक रीयूनियन ‘होमकमिंग ’26’ समारोह आयोजित किया गया। साथ ही कक्षा 1976 और 2001 बैच के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इस खास अवसर पर देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों को पुराने दोस्तों से मिलने और यादों को ताजा करने तथा लाइव संगीत के साथ यादगार शाम बिताने का मौका मिला। इस भव्य आयोजन का सफल संचालन एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व प्रिंसिपल लवलीन सैगल, प्रेसिडेंट आनंद सर्राफ, वाइस प्रेसिडेंट भरत बागला, सेक्रेटरी गौरव वासा और ट्रेजरर अमित चिरावाला, प्रबंधन समिति के सदस्य व अन्य गण्मान्य ने किया। पूर्व प्रेसिडेंट अरुण कुमार डालमिया, संजय जैन, सचिन सर्राफ, शैलेश गनेरीवाला एवं गवर्निंग बॉडी के अन्य सदस्यों का मार्गदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।
पारंपरिक शुभारंभ से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की घंटी बजाने की पारंपरिक रस्म, मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात संस्थान को वर्षों तक सेवा देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके आजीवन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही गोल्डन जुबली (50 वर्ष) और सिल्वर जुबली (25 वर्ष) बैच के पूर्व छात्रों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिससे माहौल भावुक हो उठा और पुरानी यादें ताजा हो गईं। इस रीयूनियन में अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर तथा भारत के विभिन्न हिस्सों से आए पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई पूर्व छात्र अपने जीवनसाथी और पोते-पोतियों के साथ पहुंचे, जो स्कूल और परिवार के बीच पीढ़ियों से चले आ रहे गहरे संबंधों को दर्शाता है। साथ ही पूर्व छात्रों ने कक्षा कक्षों का भ्रमण किया, वॉलीबॉल खेला और एक सरप्राइज लिखित परीक्षा में भी हिस्सा लिया, जिसने सभी को हंसी-मजाक और मस्ती से भर दिया। कार्यक्रम में लाइव संगीत की प्रस्तुति के साथ-साथ चनाजोर, मसाला मुरी, चूर्ण एवं अन्य पारंपरिक रिफ्रेशमेंट्स ने स्कूल जीवन की मीठी यादों को फिर से जीवंत कर दिया।