टॉप न्यूज़

महिलाओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक' टिप्पणी के लिए माफी मांगे हिमंत : गोगोई

गोगोई ने हिमंत पर लगाया आरोप

गुवाहाटी : लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने को कहा। मुख्यमंत्री सरमा ने 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की वर्ष 2013 और 2014 की परीक्षाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब कुमार शर्मा आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया था।

इस दौरान कांग्रेस सत्ता में थी। सरमा ने कहा था कि रिपोर्ट में एक गवाह का बयान दर्ज है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान महिलाओं को नौकरी पाने के लिए ‘गलत रास्ता अपनाना पड़ा। इस बयान के बाद असम कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को शर्मा के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराईं थीं। हालांकि, पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों की जांच की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT