कोलकाता: न्यूटाउन में परंपरा और संस्कृति का अनूठा शोधकेंद्र ‘दुर्गा आंगन’ बनने जा रहा है । शुक्रवार को नवान्न में इस परियोजना की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज पंत ने की। इस दौरान नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, हिडको व प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, यह 'दुर्गा आंगन' ईको पार्क के सामने बनाया जाएगा। हिडको परियोजना के लिए आवश्यक जमीन चिह्नित करेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए पहले ही एक ट्रस्ट का गठन कर दिया है। यही ट्रस्ट हिडको द्वारा तय की गई जमीन खरीदेगा। सूत्रों के अनुसार, वित्तीय व्यवस्था के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड से सहयोग लिया जाएगा।
प्रस्तावित 'दुर्गा आंगन में एक संग्रहालय भी होगा, जहां बंगाल की परंपरा और संस्कृति से जुड़े विविध पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। दुर्गा पूजा से संबंधित श्रेष्ठ शिल्पकृतियों को भी यहां स्थान मिलेगा। बैठक में तय हुआ कि जमीन के चयन के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महालया से पहले 'दुर्गा आंगन' का शिलान्यास कर सकती हैं।