सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दो पुलिस वालों ने अपने साथियों के साथ एक करोड़ से अधिक की रकम लूट ली और साथ ही कार भी लेकर फरार हो गए। हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर एक याचिका में इसका खुलासा हुआ है। जस्टिस जय सेनगुप्त ने इसकी जांच सीआईडी को सौंप दी है। इसके साथ ही 20 मई को सीडी पेश करने और इसके साथ ही रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। इसी दिन इस मामले की अगली सुनवायी होगी।
इस मामले की सुनवायी के समय राज्य सरकार की तरफ से दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रैकेट में दो पुलिस वाले शामिल हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अजय कुमार दास ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस बाबत दायर पीटिशन में कहा गया है कि वास्तविक शिकायती ने पश्चिम बर्दवान के सालनपुर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि वह अपने दो साथियों के साथ एक करोड़ दस लाख रुपए लेकर कोलकाता जा रहे थे। नेशनल हाई वे नंबर दो पर पियाला काली मंदिर के पास ड्राइवर ने इशारा पाने पर गाड़ी रोक दी। दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए कार की जांच शुरू कर दी और इसके बाद वे कार सहित रकम ले कर फरार हो गए। पीटिशनर की दलील है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में उसका नाम नहीं है। जिला सेशन जज ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि एफआईआर में उसका नाम नहीं है। इसके बाद उसे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करनी पड़ी है। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद पुलिस वालों ने उसके घर पर रेड किया था और कुछ सरोसामान जब्त कर के ले गए हैं। अब पुलिस को इस बाबत अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ेगी।