टॉप न्यूज़

एलआईसी वर्कर्स एसो. की हाई कोर्ट में रिट

निर्वाचन आयोग पर लगाया खामोशी का आरोप

वृहस्पतिवार को होगी मामले की सुनवायी

जितेंद्र, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एलआईसी वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से हाई कोर्ट में रिट दायर की गई है। शुक्रवार को सुबह जस्टिस कृष्णा राव के कोर्ट में इसे मेंशन करते हुए पीटिशन दायर करने के लिए लीव देने की अपील की गई। जस्टिस राव की अनुमति के बाद रिट दायर की गई। इसकी शीघ्र सुनवायी की अपील की गई तो जस्टिस राव ने वृहस्पतिवार को सुनवायी की जाने का आदेश दिया।

एडवोकेट सुदीप्त दासगुप्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों के हित की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया गया है। एलआईसी कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के काम पर लगाया है। इसकी वजह से वे अपनी एलआईसी की ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उन्हें भारी आर्थिक घाटा उठाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। इस वजह से उन्हें माह या साल के आखिर में भारी आर्थिक क्षति होगी। इसमें कोर्ट से अपील की गई है कि वह निर्वाचन आयोग को इस मामले में निर्णय लेने का आदेश दे।

SCROLL FOR NEXT