जितेंद्र, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हाई कोर्ट ने उम्मीद जतायी है कि बोर्ड शीघ्र ही D.EL.ED. के नतीजे की घोषणा करेगा। हाई कोर्ट के जस्टिस विभाष पट्टनायक ने इस बाबत दायर मामले की सुनवायी करते हुए यह उम्मीद जतायी। जस्टिस पट्टनायक ने इस बाबत दायर पीटिशन को मेरिट के आधार पर खारिज कर दिया। इस बाबत दायर पीटिशन में अपील की गई थी कि कोर्ट बोर्ड को आदेश दे कि D.EL.ED के नतीजे की घोषणा शीघ्र की जाए।
यहां गौरतलब है कि 2023-25 का D.EL.ED कोर्स की फाइनल परीक्षा 2025 के नवंबर में हुई थी। जस्टिस पट्टनायक ने अपने आदेश में कहा है कि इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं हो सकता है कि कापी की जांच करने के लिए एक तर्कसंगत समय की आवश्यकता है। इसके बाद ही नतीजे की घोषणा की जा सकती है। इसे जल्दबाजी में पूरा नहीं किया जा सकता है। पीटिशनर यह साबित नहीं कर पाये हैं कि बोर्ड ने इरादतन नतीजे की घोषणा करने में देर की है ताकि पीटिशनर नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकें। लिहाजा कोर्ट का यह मानना है कि बोर्ड ने नतीजे की घोषणा करने में इरादतन देर नहीं किया है। यह एक प्रक्रिया है जिस पर अमल किया जा रहा है। जस्टिस पट्टनायक ने कहा है कि इसके बावजूद कोर्ट को उम्मीद है कि बोर्ड नतीजे की घोषणा शीघ्र ही करेगा। पीटिशनरों की दलील थी उन्होंने D.EL.ED कोर्स पूरा कर लिया है। नतीजे की घोषणा नहीं हो पाने के कारण पीटिशनर नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने 2023 में ही टेट क्वालिफाइ कर लिया था। पर जब तक D.EL.ED का डिप्लोमा नहीं मिलेगा वे नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि बोर्ड इरादतन नतीजे की घोषणा नहीं कर पा रहा है। जस्टिस पट्टनायक पीटिशनरों की इस दलील से सहमत नहीं हो पाएं।