जितेंद्र, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साइंस सिटी के सभागार में रविवार को सुबह नौ बजे आरएसएस की पहल पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के विशिष्ट वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत इसके प्रमुख वक्ता होंगे। इस बाबत पुलिस का अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलने के बाद हाई कोर्ट में रिट दायर की गई थी। जस्टिस कृष्णा राव के कोर्ट में रात को साढ़े सात बजे के करीब सुनवायी हुई। इसमें राज्य की तरफ से कहा गया कि उसे अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से कोई एतराज नहीं है। जस्टिस राव ने आदेश दिया कि आरएसएस का प्रतिनिधि लालबाजार से अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लेगा।
जब जस्टिस राव के कोर्ट में मामले की सुनवायी शुरू हुई तो राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि उन्हें कोई एतराज नहीं है। राज्य अनुमति देने को तैयार है, लेकिन इसकी जानकारी पीटिशनर को नहीं दे पाएं, क्योंकि आवेदन में जो फैक्स नंबर दिया गया है वह काम नहीं कर रहा है। इस वजह से पीटिशनर को सूचना नहीं दी जा सकी। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि अगर कोर्ट अनुमति देता है तो पीटिशनर के एडवोकेट ऑन रिकार्ड को अनुमति पत्र सौंप दिया जाएगा। इसके बाद पीटिशनर के प्रतिनिधि रात नौ बजे के अंदर लालबाजार जाकर अनापत्ति प्रमाणपत्र ले सकते हैं। जस्टिस राव ने कहा कि राज्य सरकार के इस सबमिशन के तहत पीटिशनर के एडवोकेट ऑन रिकार्ड को ई मेल कर दिया जाए। इसके साथ ही पीटिशनर को आदेश दिया कि वह अपना प्रतिनिधि भेज कर लालबाजार से अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल कर ले। इसके साथ ही कहा कि जब राज्य ने अनुमति दे दी है तो निपटारे के लिए कोई विवाद ही नहीं बचता है।